हम सभी लोग वित्त याने पैसा/धन कमाते है. पैसा नौकरी, खेती या व्यवसाय से कमाया जाता है. भारतीय सभ्यता के अनुसार हम जिस दिन से धन कमाना शुरू करते है उसी दिन से हमें परिवार का एक जिम्मेदार सदस्य माना जाता है. जिम्मेदार सदस्य याने हमारी कमाई से हमारे साथ परिवार के लालन पालन से भविष्य के सपनों को अंजाम देनेवाला इंसान. एक परिवार के जिम्मेवार सदस्य को कमाए हुए पैसे का बहुतही सोच समजकर इस्तेमाल करना होता है. जो बंदे वित्तीय नियोजन करते है वह आसानीसे अपने जिंदगीका आनंद लेते है. क्या आपको वित्तीय नियोजन के बारे में कुछ जानकारी है? आईये जान लेते है What is Financial Planning in Hindi? वित्तीय नियोजन क्या होता है? क्यों करे?

वित्तीय नियोजन याने मनुष्य और उसपर निर्भर परिवार को जीवनभर आवश्यक धन की पूर्ति के लिए अलग अलग वित्तीय साधनों का उपयोग कर सफल योजना बनाना.
आम जिंदगियों का एक असली सच
अनेको बार हम देखते है घर का जिम्मेवार व्यक्ति बड़ी मुश्किलोंसे परिवार की जिम्मेदारी निभाता है. कई बार उसे हम धन को जुटाने की कोशिशों में लगा ही पाते है. हरबार की पैसे की कमी, भविष्य की चिंता के कारण वह समझौते की जिंदगी जीता है. खुदकी हसी ख़ुशी की परवा न करते हुए उन्ही पैसों को परिवार की खुशियों में लगा देता है.
अगर होशियार बच्चे को किस कारण कम मार्क्स मिले तो उसे मेडिकल, इंजिनीअरिंग छोड़ ग्रेजुएशन करने की मज़बूरी, या उसके इच्छा अनुसार पढाई हेतु बड़ा कर्जा लेना पड़ता है. लड़की या लड़के के शादी हेतु फिरसे बड़ा कर्जा लेना. अचानक से कोई बीमार पडजाये तो पैसे जोड़ कर ख़रीदा हुवा सोना बेचना, बड़ी बीमारी के चलते पुरखोकी संभाली जमीन बेचना. और इन सब पर भारी बड़े ब्याज पर धनिकों से कर्जा लेना यह सारी बातें आम आदमी की जिंदगी में हररोज होती है. बीमारी के वक्त अच्छे हॉस्पिटल्स में भर्ती होने के बजाय, मुफ्त या कम लागत वाले हॉस्पिटल्स को खोजने वाले कई लोग नजर आते है. कई सारे लोग सिर्फ झूटी शान दिखाने हेतु अधिक ब्याज पर कर्जा लिए खर्चा करते नजर आते है.
दुर्घटना से भला What is Financial Planning in Hindi? वित्तीय नियोजन क्या होता है? क्यों करे? जानना
कभी कभी दुर्भाग्यवश घर का यह जिम्मेवार व्यक्ति दुर्घटना या बीमारी के चलते दुनिया छोड़ दे तो उस परिवार के हालात दयनीय हो जाते है. सारे परिवार का भारी नुकसान हो जाता है. परिवार के इन हालातो का जिम्मेवार वही मृत जिम्मेवार व्यक्ति होता है जिसने अपने परिवार के लिए कोई भी ठोस वित्तीय नियोजन नहीं किया होता है. दुर्घटना होनेपर विकलांग होने वाले शख्स की हालात तो बड़ी दयनीय होती है. धन कमाने को शुरुवात करते ही उसका सही नियोजन ना करने वाले व्यक्ति को अगर दुर्घटनासे विकलांगता आती है तो उसे हमेशाके लिए दूसरोंकी सहायता पर जीना पड़ता है. अनेकोबार परिवार की दुर्दशा के साथ अपमान के कटु घुट पिने पड़ते है.
वित्तीय समस्यओंका समाधान What is Financial Planning in Hindi ? A Solution.
योग्य वित्तीय नियोजन (Financial Planning) ही इन सब समस्याओं से आपको दूर रख सकता है. आपकी पहली कमाई के साथ ही वित्तीय नियोजन को शुरुवात करना ही बेहतर जिंदगी का असली राज है. भविष्य में आने वाले छोटे मोटे खर्चोंकी तैय्यारी बचत और निवेश के माध्यम से की जाये तो आये वक्त पर पैसे जुटाने, कर्ज लेने की जरुरत नहीं रहती. जिस कारण हम धन का नियोजन करते है वो चाहे बेटे/बेटी के जन्म की ख़ुशी हो या शादी की उसका पूरा आनंद ले सकते है. अचानक से आई मेडिकल विपदा के लिए तैयार रह सकते है. मृत्यु अंतिम सत्य है लेकिन परिवार के लिए ठोस नियोजन करनेवाला व्यक्ति हमेशा मृत्यु के भय से दूर रहता है. अपने मृत्यु के बाद परिवार का क्या यह चिंता उसे कभी नहीं सताती.
आप आमदनी नौकरी, खेती, या व्यापार इन में से कोई भी माध्यम से करते हो, और आपका उत्पन्न कम है, फिर भी अगर आप योग्य वित्तीय नियोजन करते हो, तो परिवारकी सारी जिम्मेदारियां निभाते हुए सफल जीवन व्यतीत कर सकते है.
Leave a Reply