आज हरकोई घर बैठे कमाने के तरीको के बारे में खोज करता नजर आता है. कई सारे लोग इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये इसकी खोज करते है. लोग इस खोज में सबसे भरोसेवाला तरीका ढूंढने की कोशिश करते है. कही काम करे और उसके पैसे ही न मिले यह डर लोगों के मन में होता है. या कई लोग बिना किसी लागत से शुरुवात करना चाहते है. क्या आप भी ऐसे ही खोज करके हमारे पोस्ट तक पहुचे है? तो आज आपकी खोज १००% पूरी हो जाएगी. हमारे इस पोस्ट में आप Google se paise kaise kamaye इसके १० तरीकों के बारे में जानकारी लेंगे.

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये इसकी खोज में जो भरोसे का डर होता है वह गूगल के नाम से ही समाप्त होता है. रही बात लागत की तो आप गूगल से बिना कोई लागत के पैसे आसानीसे कमा सकते है. बस आपको सही मेहनत और समय Invest करना होगा. Google इंटरनेट के दुनियाकी सबसे बड़ी कंपनी है. गूगल से जुड़कर कई लोग हर महीने लाखों का मुनाफा कमाते है. आप भी हमारी यह पोस्ट Google se paise kaise kamaye अंत तक पढ़कर घर बैठे कमाने का तरीका अपनाकर शुभारंभ कर सकते है.
आईये जान लेते है Google se paise kaise kamaye इसके १० तरीके.
Google AdSense se paise kaise kamaye
गूगल अपने सभी उपभोक्ताओ को Google AdSense के माध्यम से कमाने का बेहतरीन जरिया देता है. Google AdSense एक Advertisement revenue portal है. किसी भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट बेचने है, या ब्रांडिंग करना है तो उसे एडवरटाइजिंग करना बहोत जरुरी होता है. एडवरटाइजिंग के कई सारे माध्यम है. लेकिन इंटरनेट पर की जाने वाली एडवरटाइजिंग में गूगल का नाम सबसे पहले आता है. Google AdWords के माध्यम से गूगल को कई सारे Advertisements contracts मिलते है. यह Advertisements related कंटेंट्स के साथ show होने पर एडवरटाइजर को अच्छा मुनाफा होता है. इस तरह Quality कंटेंट मौजूद रहने वाले हरएक प्लेटफार्म को Google AdSense एक सुनहरा मौका होता है.
तो Google AdSense se paise kaise kamaye सवाल का जवाब एकदम साफ है. दोस्तों, Google AdSense हर Valid क्लिक पर ६८% का revenue शेयर प्रदान करता है. बस आपको जरुरत है Quality कंटेंट वाले बेहतरीन प्लेटफार्म की याने वेबसाइट, ब्लॉग, YouTube चैनल, या क्वालिटी App की. गूगल आपका कंटेंट verify करके आपको Google AdSense के एड्स show करने की अनुमती देता है. और इस तरह आप कमाई की नई शुरुवात कर सकते है.
Blogging + Google se Paise kaise Kamaye
इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने का Blogging एक शानदार तरीका है. जहा आप आपके पसंदीदा टॉपिक पर कंटेंट लिख कर इंटरनेट पर पब्लिश करते है. और उस ब्लॉग को Google AdSense के साथ Monetise करके हर महीने लाखों की आमदनी कर सकते है. याद रखिए Quality, Non Plagirised कंटेंट वाले ब्लॉग को ही गूगल Approval मिलता है. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की शुरुवात में आपको ३ से ६ महीने का समय लग सकता है लेकिन उसके पश्चात हर महीनेकी एक शानदार कमाई आपके जीवन का हिस्सा बनेगी.
ब्लॉगिंग + Google se Paise kaise Kamaye इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- शुरुवात में आपको ब्लॉग बनाने हेतु Hosting का चयन करना होगा. हमारी पोस्ट Top 5 Best Hostings to Start a new Blog आपकी मदत करेगी.
- जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग लिखना चाहते है, उस टॉपिक से मिलताजुलता Domain name खरीदना होगा.
- ब्लॉग के आकर्षक रचना के लिए अच्छी सी टेम्पलेट सेलेक्ट करनी होगी.
- बेहतरीन पोस्ट्स के लिए Keyword Research करे.
- सिलेक्टेड Keywords पर शानदार पोस्ट लिखकर बेस्ट On Page SEO के साथ ब्लॉग पर Regularly पब्लिश करे.
- लिखे हुए पोस्ट गूगल सर्च इंजन में रैंक होने हेतु Off Page SEO करे.
- ब्लॉग पर ज्यादासे ज्यादा ट्रैफिक लाने हेतु सोशल मीडिया प्रमोशन करे.
- ४० से ५० पोस्ट्स और महीनेका १००० से ऊपर ट्रैफिक शुरू होने पर ब्लॉग को Google AdSense अप्रूवल पाए.
- अप्रूवल मिलने पर Google AdSense के Ads के साथ ब्लॉग को Monetise करे.
- आपकी आमदनी की शुरुवात हो गई है. एक से बढ़कर एक बेहतरीन पोस्ट SEO के साथ पब्लिश करे. Regularity मेंटेन कर, नियमोंका कड़ा पालन करे. एक शानदार जीवन की शुरुवात करे.
पढ़िए – Top 10 Tallest Women in the World – विश्व की सबसे ऊँची महिलाएं.
YouTube se paise kaise kamaye
इंटरनेट पर YouTube एक मनोरंजन और ग्यान का सागर है. जहा कई सारे लोग अपनी अपनी कला एवं ग्यान का Video बनाकर लोगोंके लिए शेयर करते है. शानदार तथा Quality Videos को कई सारे लोग देखते है. जिस तरह TV पर एडवरटाइजिंग चलाए जाते है. वैसे ही YouTube पर Google AdSense के माध्यम से Advertisements Show होते है. ब्लॉग में आपने लिखा हुवा आर्टिकल कंटेंट होता है और YouTube पर आपका Video कंटेंट होता है. गूगल से पैसे कमाने का तरीका YouTube के साथ एक YouTube चैनेल की शुरुवात से आरंभ कर सकते है.
यूट्यूब + Google se Paise kaise Kamaye इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- एक अच्छासा नाम सेलेक्ट कर YouTube चैनल शुरू करे.
- आपके YouTube चैनल के लिए आपके हुनर, कला का उपयोग कर बेहतरीन Videos बनाएं. विडियो शूट करने हेतु आप आपका स्मार्ट फ़ोन भी यूज कर सकते है. Regularity मेंटेन करे.
- विडिओ सर्च इंजन में रैंक होने हेतु SEO बेहद मायने रखता है.
- ज्यादासे ज्यादा विजिटर विडिओ तक लाने हेतु सोशल मीडिया पर प्रमोशन करे.
- १००० से ज्यादा Subscribers होने पर YouTube चैनल को Google AdSense का अप्रूवल ले.
- Google AdSense के अप्रूवल पश्चात आपका YouTube चैनल Ads के साथ Monetise करे.
- आपकी YouTube + गूगल के साथ आमदनी की शुरुवात हो गई है.
- एक से बढ़कर एक बेहतरीन Video SEO के साथ पब्लिश करे. Regularity मेंटेन कर, नियमोंका कड़ा पालन करे. एक शानदार जीवन की शुरुवात करे.
- कभीभी चुराएं हुए video न यूज करे. शुरुवात में सारे नियमों को जान ले. नियमोंका उल्लंघन न करे.
- जितने ज्यादा Subscribers उतनी ज्यादा कमाई.
Google Admob se paise kaise kamaye
मोबाईल फ़ोन्स बिना किसी App के आप सोच सकते है? जी हाँ बिलकुल भी नहीं. कई सारे Informative Apps के कारण जीवन में कई हद तक सुलभता आई है. मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और कई सारी बाते Apps की वजह से आसान बन चुकी है. एक आसानसा गैजेट कई समस्यों का हल मोबाईल Apps के रूप में हमारे पॉकेट्स में समाया है. आपभी एक बेहतरीन App बनाकर उसे Google Admob से Monetise करके पैसे कमा सकते है. आपको बस App Develop करना सिखना होगा.
गूगल Admob se Paise kaise Kamaye इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- एक शानदार App बनाने हेतु बढ़ियासा Idea खोजे. सारे कंटेंट unique और nonplagirised होना बेहद जरुरी है.
- सुंदर डिजाईन के साथ App बनाए.
- App user ready होने के बाद उसपर गूगल Admob के लिए अप्रूवल ले.
- अप्रूवल मिलने पश्चात गूगल AdMob के Ads App के साथ Monetise करे.
- App को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करे.
- ज्यादासे ज्यादा लोगों द्वारा App डाउनलोड होने के लिए सोशल मीडिया प्रमोशन करे.
- जितना ज्यादा App डाउनलोड होगा उतनीही आपकी कमाई बढ़ेगी. इसलिए प्रमोशन पर अधिकतम ध्यान दे.
- क्वालिटी Apps कम प्रमोशन में भी लोकप्रिय होते है.
- आपकी गूगल Admob se आमदनी शुरू हो गई है.
- आपके App को बेहतर बनाते रहे. और अच्छे जीवन की शुरुवात का शुभारंभ करे.
पढिए – Top 10 Expert Tips on Financial Planning in Hindi.
Google Opinion Reward
गूगल ओपिनियन रिवार्ड एक सर्वे प्लेटफार्म है. जहा आप आपके लाइफ से जुड़े कुछ छोटे छोटे सर्वे पुरे करेंगे. इन सर्वेज को पूरा करते ही आपको सर्वे की अमाउंट पे की जाती है. वास्तविक यह कोई बड़े पैसे कमाने का जरिया नहीं है. लेकिन अच्छी सी कमाई इसमे संभव है.
गूगल ओपिनियन रिवार्ड से जुड़ने के लिए आपको इनका App डाउनलोड करना होगा.
App – Google Opinion Reward
Google User Experience Research
आप अगर गूगल के प्रोडक्ट्स यूज करते है तो Google User Experience Research आपके लिए एक कमाई का बेहतरीन विकल्प है. जहा Google Opinion Reward जैसे छोटे सर्वेज के जगह कुछ बड़े सर्वे आपको पुरे करने होते है. गूगल User Experience Research के सर्वे पुरे करने हेतु आपको बड़ी अमाउंट भी मिलती है. हालांकि आप किस क्षेत्र में रहते है आपके जीवन से जुड़े कई बातो पर अच्छे कमाई के सर्वे मिलना तय होता है.
पढ़िए – Top 10 Business ideas from home in Hindi.
Google AdWords se paise kamaye
गूगल AdWords इंटरनेट पर एडवरटाइजिंग का सबसे बेहतरीन विकल्प है. जहा आप क्वालिटी लीड्स और सेल्स प्राप्त कर सकते है. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े है, या आपकी कोई e commerce वेबसाइट है तो गूगल AdWords आपके लिए शानदार प्लेटफार्म है. आपके प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए आप गूगल AdWords का इस्तेमाल कर कमाई में उच्चतम इजाफ़ा पा सकते है. बस आपको Google AdWords में लॉग इन करके सही Keyward चुनकर Ad को मनचाहे एरिया के लिए एक्टिव करना है. कम पैसो में ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स आपके वेबसाइट, ब्लॉग, या एप्प पर आयेंगे. और आपका मुनाफा बढ़ना शुरू होगा.
Google Pay se paise kaise kamaye
गूगल पे एक पैसे ट्रान्सफर करने की शानदार ऐप्प है. जिसका इस्तेमाल करते हुए आप मोबाईल से मोबाईल या बैंक में तुरंत पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो. साथही मोबाइल रिचार्ज, D2H रिचार्ज, बिल पेमेंट्स की सुविधाए भी उपलब्ध है. गूगल के भरोसे के साथ सारी सर्विसेस बेफिक्र होकर की जा सकती है. गूगल पे पर हर पेमेंट ट्रान्सफर या रिचार्ज पर कैशबैक के जरिए कमाई होती है.
दोस्तों Google Pay se paise kaise kamaye इस सवाल का जवाब रेफरल इनकम में छुपा है. आपके गूगल पे अकाउंट बनाने पर आपका रेफरल कोड क्रिएट होता है. यह रेफरल कोड आप अगर दोस्तों के साथ शेअर करते है. और आपके दोस्त आपकी भेजी रेफरल लिंक को क्लीक करके उनका गूगल पे अकाउंट ओपन करते है तो उनके पहले ट्रान्सफर पर आपको ८१ रुपयों का लाभ होगा. साथ ही आपके दोस्त को भी २१ रुपये कैशबैक मिलेगा. गूगल पे अकाउंट ओपन करने हेतु कोई भी चार्जेस नहीं लगते. एक भरोसेमंद ब्रांड और आसान सेवा के कारण लोग गूगल पे अकाउंट आसानीसे ओपन करते है.
आप आपका Google Pay रेफरल लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करके हर महीने ज्यादासे ज्यादा आमदनी कर सकते है.
Google Meet ka upayog kar paise kamaye
आजकल होमेबेस सर्विसेस का दौर है. लोगोंको हर सुविधा घरबैठे चाहिए. भागदौड़ भरे जीवन में स्टूडेंट्स की कोचिंग घर बैठे डिमांड की जा रही है. साथही कई सारे टेक्नोलॉजिकल, हॉबी से जुड़े छोटे कोर्सेस भी ऑनलाइन पढाए जाते है. आपभी आपके हुनर की क्लास ऑनलाइन Google Meet के जरिए शुरू कर सकते है. एकसाथ कई सारे लोगों के साथ जुड़कर समय का सदूपयोग और कमाई में इजाफ़ा आप कर सकते है.
पढ़िए – Top 10 Agriculture Business Ideas in Hindi खेती से जुड़े व्यवसाय विचार.
Google My Business
आपके व्यवसाय या दुकान को ऑनलाइन रेप्रेजेंट करने के लिए Google My Business एक मुफ्त बेहतरीन जरिया है. जहाँ आप आपके व्यवसाय की जानकारी, खोलने बंद करने का समय, और लोकेशन अपडेट कर सकते है. साथ ही आपके व्यवसाय संबंधित कीवर्ड से लिंक करके आपके शहर की ऑनलाइन लीड्स एवं सेल्स आप आसानीसे पाते है. इसतरह Google My Business से जुड़कर आप आपके व्यवसाय की आमदनी आसानीसे बढ़ा सकते है.
यह है Google se Paise kaise Kamaye इस सवाल के १० विकल्प. आशा करते है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगे. और इन्ही किसी विकल्प का उपयोग कर आपकी भी सर्वोत्तम आमदनी हो. आप किस विकल्प के साथ आपकी आमदनी का शुभारंभ करना चाहेंगे हमें कमेंट करके बताए जरुर. साथही किसी विकल्प की अधिक जानकारी आप चाहते है वे भी बताएगा. पोस्ट दोस्तों के साथ शेअर करना न भूले.
[…] पढ़िए – Top 10 Tarike Google se paise kaise kamaye घर बैठे कमाएं […]