कॉलेज की पढाई पूरी होते ही नौकरी की तलाश शुरू हो जाती है. आज हम दुनियाकी किसी भी देशकी बात करे तो हर जगह नौकरी की परेशानिया बढतीही जा रही है. करोडो युवा बेरोजगार बैठे है. लेकिन इनमेसे वो ही लोग सफल होते है जो पहले से ही कोई व्यापार करने का ठान लेते है. नौकरी ढूंढने में वक्त जाया करने के बजाय कोई भी छोटासा व्यापार सफलता का असली मंत्र है. अगर आप कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखते है तो आईये देखते है सफलता की शुरुवात करने के लिए १० कम लागत और अच्छे मुनाफे के व्यापार विचार (Business ideas from home in Hindi with lower investment).

ब्लॉग लिखना The Top Business ideas from home in Hindi with lower investment – Blogging.
ब्लॉग लिखना (Blogging) एक अच्छी आदत मुनाफे के व्यापार में बदली जा सकती है. आजकल हर घर में कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की सुविधा होती है. जो हमें इंटरनेट से जोड़े रखती है. इंटरनेट के दाम भी काफी हदतक सस्ते हो गये है. इन सुविधाओ के चलते अगर आप नए टेक्नोलॉजी से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आजसे ही ब्लॉगिंग के बारे में सोचना शुरू कर सकते है. आप आपकी रुची के अनुसार ब्लॉग का टॉपिक चुन सकते है. जैसे की कई सारी महिलाये रेसिपी, ब्यूटी टिप्स आदि विषयों का अच्छा ग्यान रखती है, तो वे इन्ही किसी टॉपिक के बारे में लिख सकती है. ध्यान रहे इंटरनेट पे पहलेसे मौजूद जानकारी का संदर्भ आप ले सकते है लेकिन जैसी की तैसी कॉपी आप नहीं कर सकते.
ब्लॉग लिखते लिखते आपको आपके ब्लॉग की SEO करना बहुत जरुरी है. वास्तव में ब्लॉग लिखनेका सही तरीका और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगोतक पहुचाने की शिक्षा लेना बेहद जरुरी है. आप यह शिक्षा इंटरनेट पर फ्री में ले सकते है अथवा किसी एक्सपर्ट ब्लॉगर से संपर्क कर ग्यान ले सकते है. ब्लॉग शुरू करने के लिए अच्छे होस्टिंग और डोमेन के लिए १५०० से ४००० रुपयों तक का खर्चा आता है. आपके दिन के ४ घंटे, इंटरनेट और बिजली का खर्च हर महीने १००० रुपयों तक हो सकता है. अछेसे लिखा हुवा एक ब्लॉग एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल एडसेन्स से जोड़कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते है.
YouTube पर विडिओ पब्लिश करना. ( Popular Business ideas from home in Hindi with lower investment)
ब्लॉग लिखने के अलावा अगर एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल एडसेन्स से हर महिने अच्छी खासी कमाई करनी है तो YouTube पर विडिओ पब्लिश करना एक सर्वोत्तम जरिया है. आपको विडियो एडिटिग की अच्छी शिक्षा लेनी होगी. फिर आप आपके स्मार्टफोन के कैमरे से विडिओ बनाके भी YouTube पर अपलोड करके अच्छी कमाई कर सकते है. जितना अच्छा गुणवत्ता का विडिओ होगा वो सालो साल आपको पैसे कमाके दे सकता है.
ऑनलाइन फ्रीलांसर वर्क
आज कई सारे युवा कंप्यूटर की कई सारी शाखाओ की शिक्षा ले रहे है. अगर आप किसी एक कंप्यूटर कोर्स की अच्छी शिक्षा लेकर उसकी पूरी जानकारी रखते है तो फ्रीलांसर साइट्स पर रजिस्ट्रेशन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है. कई सारे लोग सिर्फ लोगों डिज़ाइन करके महिना हजारो रुपये ऑनलाइन फ्रीलांसर वर्क करके कमा रहे है. फ्रीलांसर साइट्स पर आपके काम के लिए रेटिंग सुविधा रहती है, अच्छे रेटिंग पाकर आप अपने व्यवसाईक करिअर को नई ऊंचाई दे सकते है.
Amazon सेलर बनना. (Growing Business ideas from home in Hindi with lower investment)
इंटरनेट दुनियाकी सबसे पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट अमेज़ॉन लोगोंको कमाने का बढ़िया मौका देती है. आजकल लोग व्यस्त जीवनशैली तथा नई टेक्नोलॉजी के चलते घरबैठे ऑनलाइन शॉपिंग को ही ज्यादा पसंद करते है. आपभी होलसेल चिजे खरिदकर या खुद किसि चिजका उत्पादन करके उन्हें Amazon के जरिये बेच कर अच्छा मुनाफा कर सकते है. Amazon सेलर बनने के लिए आपको टेक्निकल शिक्षा की जरुरत होगी वह आप इंटरनेट पर आसानीसे पा सकते है. साथही GST No., Address जानकारी आदि डाक्यूमेंट्स की पुर्तता करना भी आवश्यक है. बस बिना कोई शॉप खोले और नाही स्टॉक के लिए मोटी रकम इन्वेस्ट किए आपका काम बन जाता है.
सोशल मेडिया मार्केटिंग मेनेजर.
सोशल मेडिया एक ऐसा माध्यम है जहा करोडो लोग हरदिन एक दुसरे के साथ जुड़े रहते है. अगर आप फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मेडिया पर मार्केटिंग करनेकी कला अवगत करते है, तो आप एक अच्छा व्यवसाय कर सकते है. सोशल मेडिया पर करोडो लोगोंके लिए जरुरी चीजोंका मार्केटिंग करके आप पैसे बना सकते है. दुसरे व्यक्ति जैसे व्यापारी, स्कूल, राजनीती दल, नेताओ के लिए आप सोशल मेडिया मार्केटिंग करके एक बड़ी कंपनी को जन्म दे सकते है.
क्राउडफ्लोअर टास्क वर्क
क्राउडफ्लोअर टास्क वर्क अनेकों क्राउडफ्लोअर वेबसाइट्स पर अपलोड किए जाते है. साथ ही ये काम कैसे करने है इनकी जानकारी भी दी जाती है. क्राउडफ्लोअर वर्क का मतलब जो काम कम समय में अधिक लोगोंके जरिए अलग अलग कंप्यूटर पर पुरे करना. हरएक व्यक्तिको किए हुए काम का भुगतान पर टास्क बेसिस पर किया जाता है. आप क्राउडफ्लोअर टास्क ज्यादा से ज्यादा पुरे करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
वेबसाइट डिज़ाइनर
आज अनेको व्यावसायिक अपने व्यवसाय, कंपनी, दुकनो की वेबसाइट बनाके उसे इंटरनेट पर मौजूद करना चाहते है. इंटरनेट की बढते यूजर्स के चलते तथा उत्पादों को ग्लोबल बनाने हेतु व्यवसाईक वेबसाइट डिज़ाइनर पर अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए काफी पैसे खर्च करने के लिए तैयार है. अगर आप एक अच्छे वेबसाइट डिजाइनर है तो आप घर बैठे भी अपना व्यवसाय आसानीसे शुरू करके उसे बड़ा रूप दे सकते है.
सर्च इंजन ऑप्टिमायजर बनना. The Best Business ideas from home in Hindi with low investment – Search Engine Optimiser (Earn as Royalty Income).
वेबसाइट बनाने के बाद उसपर ज्यादा से ज्यादा टार्गेटेड कस्टमर्स लाने के लिए सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन करना बहुत जरुरी होता है. बिना सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन वेबसाइट्स पर लोग सर्च के माध्यम से आना संभव नहीं होता. अगर लोग वेबसाइट्स पर नहीं आयेंगे तो वेबसाइट्स बनाने का हेतु जैसे बिक्री या ब्रांडिंग साध्य नहीं हो पायेगा. इस कारण वेबसाइटका सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन करना बेहद जरुरी होता है. सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन की जानकारी रखने वाले लोगोंकी संख्या बहुत कम है. सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन की सही शिक्षा ले कर आप सर्च इंजन ऑप्टिमायजर बनके एक बड़ा व्यवसाय कर सकते है. सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन लगातार चलने वाली प्रोसेस होती है. जब तक वेबसाइट ऑनलाइन रखतेहुए कमाना है तबतक सर्च इंजिन ऑप्टिमायजेशन प्रोसेस जारी रखना जरुरी होता है. इस तरह आप एक रॉयल्टी इनकम करने वाला व्यवसाय कर पाएंगे.
Also Read – सागवान की खेती के १० चौंका देनेवाले फायदे (Top 10 Benefits of Sagwan Plantation in Hindi)
ऍप डेवलपर बनना (App Developer)
ऍप डेवलपर की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है. पॉपुलर वेबसाइट तथा उपयुक्त जानकारियों को करोडो लोगों तक पहुचाने का एंड्राइड ऍप एक आसान माध्यम है. स्मार्टफोन्स आज हरकिसी के पास उपलब्ध है. स्मार्टफोन्स पर अनेको जानकारियों के लिए ऍप डाउनलोड करना आम बात है. इसी कारण ऍप बनाना जरुरत अनेको व्यवसायों की पहली जरुरत बनी है. अगर आप ऍप डेवलपर का अच्छा ग्यान रखते है तो यह कम लागत का और बड़े मुनाफेका अच्छा व्यावसायिक अवसर है.
कंटेंट रायटर बनना (Content Writer) The High Demanding Business in Business ideas from home in Hindi with low investment list.
अच्छी गुणवत्ता का कंटेंट हर वेबसाइट की असली जान होती है. वेबसाइट पर किसी भी जानकारी के बारे में, प्रोडक्ट की रिव्हिव के बारे में लिखा हुवा गुणवत्ता पूर्ण कंटेंट उस वेबसाइट की कमाने की क्षमता तय करता है. ख़राब गुणवत्ता का लेख कस्टमर को खरीद करने तक नहीं पंहुचा सकता. कंटेंट / लेख ही ऑनलाइन मार्केटिंग का असली किंग होता है. हररोज हजारो की तादाद में नए वेबसाइट बनते है. नये एवं पुराने दोनों वेबसाइटस को अच्छे कंटेंट्स की जरुरत होती है. अगर आप ऑनलाइन पहलेसे बने हुए कंटेंट तथा नई जानकारियों का संदर्भ लिए किसी एक भाषा में कंटेंट लिख सकते है तो कंटेंट रायटर बनना एक बड़ा मुनाफेवाला व्यवसाय है. कंटेंट रायटिंग में पर कंटेंट बेसपर पैसे मिलते है. १००० शब्दोंके गुणवत्ता पूर्ण कंटेंट के लिए पांच डॉलर याने ३०० से ३५० रुपये कम से कम आसानीसे मिलते है. कंटेंट रायटिंग का काम फ्रीलांसर साइट्स पर आसानीसे मिल जाते है.
दोस्तों इस पोस्ट में आपने १० कम लागत और अच्छे मुनाफे के व्यापार विचार (Business ideas from home in Hindi with low investment) देखे. हमें आशा है इन १० व्यापार विचारो मेसे कोई एक आपका भविष्य सुनहरा बना देगा. अगर आपकों इन व्यापार विचारो प्रती कोई भी जानकारी चाहते है तो अपना सवाल जरुर कमेन्ट कीजिएगा आपकी मदत करने की हम जरुर कोशिश करेंगे.
बने रहिए Top Trending’s के साथ आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो लाईक, शेअर करना मत भूलिए.
[…] […]